Breaking News

रांची में 9 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच, ऐसे मिलेगा टिकट

रांची. जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होने वाले वनडे मैच की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पूरे स्टेडियम को एक नया लुक देने का प्रयास किया जा रहा है. 40 हजार की क्षमता वाले इस खूबसूरत स्टेडियम की हर तैयारियों पर जेएससीए अधिकारियों की पैनी नजर है. स्टेडियम के चारों तरफ फेंसिंग का काम अंतिम चरण में है.

जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने बताया कि राजधानी में इस समय मॉनसून की बारिश लगातार हो रही है; लिहाजा जेएससीए के सभी नौ पिचों को कवर कर दिया गया है. मैदान के चारों तरफ फैली हरी घास इशारा कर रही है कि इस बार मैच के बेहतरीन आयोजन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा. स्टेडियम का आउटफील्ड बेहतरीन नजर आ रहा है. भारतीय टीम के जो खिलाड़ी पिछली बार यहां मैच खेलने पहुंचे थे. उन्हें जेएससीए स्टेडिम का लुक थोड़ा अलग नजर आएगा.

जेएससीए के सदस्य सुरेश कुमार ने बताया कि अमिताभ चौधरी के बताए ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर टिकट की बिक्री 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक 3 दिनों तक होगी. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जेएससीए के काउंटर में टिकट की बिक्री की जाएगी. हालांकि दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच टाइम के दौरान काउंटर बंद रहेगा.

जेएससीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टिकट काउंटर में खड़े होने पर क्रिकेट फैंस मैक्सिमम तीन टिकट ही खरीद सकेंगे. हालांकि टिकट खरीदने के दौरान उन्हें अपना आधार नंबर अपने साथ रखना होगा. क्रिकेट फैंस अपना टिकट www.insider.in. पर भी बुक कर सकते हैं.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *