Breaking News

भूकंप की तबाही से जूझ रहे सीरिया पर इजरायल का हमला: दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें, 15 की मौत

प्राकृतिक आपदा भूकंप से जूझ रहे सीरिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं हो रही हैं। अब सीरिया के दमस्कस शहर पर इजरायल ने रॉकेट से हमला कर दिया है। रिहायशी इलाके की एक इमारत पर रॉकेट गिरने से 15 लोगों की जान चली गई। इस घटना में दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। विदेश और प्रवासी मंत्रालय ने इस हमले पर प्रतिक्रया दी है। तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से यह पहला हमला है। दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों की संख्या 46,000 पार कर चुकी है।

हवाई हमलों में 15 लोगों की मौत

सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए हवाई हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सीरिया की मीडिया के मुताबिक, मारे गए ज्यादातर लोग आम नागरिक हैं। इस हमले से राजधानी में भारी नुकसान हुआ है। घटना के बाद से स्थानीय लोग सदमे में हैं।

कई रिहायश इमारतें धराशायी

इजरायली एयर फोर्स ने सीरिया के दमस्कस पर शनिवार को हवाई हमला किया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में कई रिहायश इमारतें धराशायी क्षतिग्रस्त हो गई। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, इस हमले में अभी तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। इस हादस में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

सीरिया में संयुक्त राष्ट्र से लगाई गुहार

विदेश और प्रवासी मंत्रालय ने इस हमले पर प्रतिक्रया दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरिया उम्मीद करता है कि संयुक्त राष्ट्र सचिवालय और सुरक्षा परिषद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस्राइली हमले की निंदा करेगा। इसके साथ ही रोकने के लिए आवश्यक उपाय करेगा।
ऐसी घटना दोबारा ना हो इसलिए संयुक्त राष्ट्र सचिवालय और सुरक्षा परिषद की ओर से अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *