Breaking News

जापान में दो हवाई जहाज रनवे पर आपस में टकराए, सभी यात्री सुरक्षित

जापान (Japan) में आज की सुबह एयरपोर्ट पर एक हादसे का मामला सामने आया। यह हादसा देश की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में देखने को मिला। टोक्यों के हनेडा एयरपोर्ट (Haneda Airport) पर आज सुबह दो हवाई जहाज आपस में टकरा गए। रिपोर्ट के अनुसार दोनों हवाईजहाज अलग-अलग एयरवेज़ के थे और इनकी टक्कर एक गलती की वजह से हुई। दोनों हवाईजहाजों में यह टक्कर एयरपोर्ट के रनवे पर हुई।

थाईलैंड और ताइवान के हवाई जहाज में हुई टक्कर

रिपोर्ट के अनुसार जिन दो हवाईजहाजों में टक्कर हुई, उनमें से एक थाईलैंड (Thailand) का था और दूसरा ताइवान (Taiwan) का। थाईलैंड का हवाईजहाज थाई एयरवेज़ (Thai Airways) का THAI.BK था और ताइवान का हवाईजहाज ईवा एयरवेज़ (Eva Airways) का 2618.TW था।

सभी यात्री सुरक्षित

रिपोर्ट के अनुसार दोनों हवाईजहाजों की टक्कर में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी। इस हादसे में सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।

रनवे को किया बंद

दोनों हवाईजहाजों की रनवे पर टक्कर होने से कुछ देर के लिए हनेडा एयरपोर्ट के रनवे को बंद कर दिया गया। इस वजह से कुछ फ्लाइट्स में देरी भी देखने को मिली।

उड़ान नहीं भर पाया थाई एयरवेज़ का हवाईजहाज

इस टक्कर की वजह से थाई एयरवेज़ का हवाईजहाज THAI.BK रनवे के खुलने के बाद उड़ान नहीं भर पाया। इस वजह से एयरबस (AIR.PA) A330 हवाईजहाज में थाई एयरवेज़ के हवाईजहाज THAI.BK के 250 यात्रियों और 14 कृ मेंबर्स को ले जाया गया।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *