Breaking News

जयपुर- DSP ने मेरे ऊपर किया पेशाब, MLA ने चटवाए जूते-दलित का बड़ा आरोप

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मध्य प्रदेश के सीधी जैसा पेशाब कांड सामने आया है. मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. एफआईआर के मुताबिक जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में एक दलित को पहले पीटा गया और फिर उसके ऊपर पेशाब कर दिया गया. चौंकाने वाली बात ये है कि इस एफआईआर में जमवारामगढ़ के कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा और डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज को आरोपी बनाया गया है. पीड़ित ने बताया कि डीएसपी ने उन पर पेशाब किया और फिर विधायक ने उससे अपने जूते चटवाए. आरोप है कि विधायक ने ये भी कहा कि जो उसकी बात नहीं मानता है उसका यही अंजाम होता है.

पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 190, 363, 143, 448, 323, 342, 506, 509 आईपीसी एवं धारा 3 (1) (R)(S) 3 (2) (VA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी विधायक ने पूरे मामले को बेबुनियाद बताया है.

‘विधायक ने दी जान से मारने की धमकी’

पीड़ित के मुताबिक 30 जून को वह अपने खेत पर कम कर रहा था तभी कुछ पुलिसकर्मी उसे और उसके परिवार को पीटते हुए एक कमरे में ले गए, जहां डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने पहले उसे जमकर लात घूंसों से पीटा और उसके ऊपर पेशाब कर दिया.

पीड़ित के मुताबिक डीएसपी ने जमवा रामगढ़ के कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा के नाम पर उसे धमकाया और कहा कि इलाके के राजा गोपाल मीणा हैं. फिर कुछ देर बाद गोपाल मीणा भी कमरे में आए और कहा कि जो मेरा कहना नहीं मानता उसका यही अंजाम होता है.

पीड़ित ने एफआईआर में बताया है कि गोपाल मीणा ने उससे अपने जूते भी चटवाये. घटना के बाद पीड़ित का मोबाइल छीन लिया गया. धमकाते हुए यह कहा कि किसी के आगे मुंह खोला तो जान से मार दिया जाएगा.

पीड़ित ने दर्ज करवाया एफआईआर, पुलिस पर केस न दर्ज करने का आरोप

पीड़ित के मुताबिक कुछ दिनों के बाद जब वह थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचा तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. इसके बाद पीड़ित ने एसपी ग्रामीण और डीजीपी तक से गुहार लगाई, मगर मामला दर्ज नहीं हुआ. परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली और इस्तगासे के माध्यम से 27 जुलाई को पूरे मामले की एफआईआर जमवारामगढ़ थाने में दर्ज करवाई गई.

न्याय की गुहार

एफआईआर में जमवा रामगढ़ के कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा,जमवारामगढ़ डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज समेत कुछ पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है. पीड़ित का कहना है कि उसे मामला दर्ज करवाने के बाद से ही लगातार धमकियां मिल रही हैं जिसके चलते उसने न्याय की गुहार लगाई है.

आरोपी विधायक ने दी सफाई

पूरे मामले में जमवारामगढ़ के आरोपी विधायक गोपाल मीणा ने कहा कि पूरा मामला भू माफिया पूर्व डीजी नवदीप सिंह और उनकी पत्नी परम नवदीप की जमीन से जुड़ा है. ये लोग मुझ पर दबाव बनवाकर जमीन पर कब्जा दिलवाना चाहते थे. मैं पीड़ित को नहीं जानता. इस मामले से मेरा कोई लेना देना नही. आरोप तो कोई भी लगा सकता है. मामले की जांच में दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जायेगा. विधायक पर आरोप होने के चलते मामले की जांच सीबी सीआईडी भी कर रही है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *