Breaking News

कर्नाटकः मस्जिद जैसे दिखने वाले बस स्टैंड पर चलेगा बुलडोजर, NHAI ने भेजा नोटिस

कर्नाटक के मैसूर में मस्जिद जैसा दिखने वाला बस स्टैंड गिराया जाएगा। इस बस स्टैंड पर मस्जिद जैसे गुंबद बने थे। तस्वीरें सामने आने के बाद यह मस्जिद विवादों के केंद्र में आ गया था। अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मैसूर सिटी कॉपरेशन को नोटिस भेजकर इस विवादित बस स्टैंड को गिराने का निर्देश दिया है। इस बस स्टैंड पर बीजेपी का कोई पोस्टर भी सटा है। जिसपर पीएम मोदी के साथ-साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर भी लगी है।

मालूम हो कि इस बस स्टैंड को मस्जिद जैसा बताकर बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने ढहाने की मांग की थी। बीजेपी सांसद ने कहा था कि अगर ये ढहाया नहीं गया तो वो खुद ही बुलडोजर लेकर इसे ढहा देंगे। बस स्टैंड पर विवाद गहराने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मैसूर सिटी कॉपरेशन को पत्र जारी कर एक सप्ताह में इस विवादित बस स्टैंड को ढहाने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने इस विवाद पर तंज करते हुए पूछा कि यदि ऐसा है तो गुबंद वाले सभी इमारतों को ढहा देना चाहिए।

मैसूर में बस स्टैंड विवादों में

उल्लेखनीय हो कि बीजेपी शासित कर्नाटक के मैसूर में हाईवे किनारे स्थित एक बस स्टैंड तब विवादों में आ गया था कि जब इसके ऊपर बने गुंबद को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए। बाद में भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने कहा कि मैंने इंजीयनरों से आने वाले 2-3 दिनों में इस बस स्टैंड को ढहाने को कहा है अगर वो इस काम को समय से अंजाम नहीं दे पाए तो खुद जेसीबी लेकर इस मस्जिद को ढहाने आएंगे।

कांग्रेस का तंजः गुंबद वाले सभी इमारतों को ढहा देना चाहिए

बीजेपी सांसद के इस बयान पर कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा अगर ऐसा है तो कर्नाटक में जितने भी सरकारी दफ्तरों पर गुंबद बने हैं सबको ध्वस्त कर देना चाहिए। एक मामूल बस स्टैंड पर मचे सियासी रार के बीच एनएचएआई ने इसे ढहाने का निर्देश तो दे दिया है। लेकिन अब सवाल यह भी उठ रहे है कि गुंबद वाली अन्य इमारतों पर विवाद उठा तो सरकार क्या करेगी।

पहले भी विवादों में आ चुके हैं बीजेपी सांसद

कुछ बुद्धिजीवियों ने इस विवाद को बेतुका बताया। लोगों ने कहा कि यह विवाद का कोई कारण नहीं है। इधर बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा विवादों में आए हों। हिजाब विवाद के दौरान उन्होंने कहा था कि जिन छात्रों को स्कूलों में आना हो वो हिजाब पहनकर न आएं उनको मदरसे में जाना चाहिए।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *