Breaking News

जम्मू-कश्मीर में लश्कर के दो OGW बम के साथ गिरफ्तार

उत्तरी कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी मिली है। उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर पुलिस और सेना की 52 आरआर ने शेर कॉलोनी तारज़ू में एक संयुक्त नाका स्थापित किया गया था। चेकिंग के दौरान निंगली से शेर कॉलोनी की ओर पैदल आ रहे दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से ग्रेनेड व पिस्तौल के आठ कारतूस बरामद किया है।

तारजू के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस पार्टी और सुरक्षा बलों को देखकर दोनों ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन सतर्क नाका पर तैनात जवानों ने उनको पकड़ लिया। उनकी पहचान मंज़ूर अहमद भट पुत्र अब्दुल रशीद भट और तनवीर अहमद लोन पुत्र गुलाम मोहम्मद लोन के रूप में हुई है, दोनों दरनम्बल तारज़ू के निवासी हैं।

ग्रेनेड व पिस्तौल के आठ कारतूस बरामद

पुलिस ने अब्दुल रशीद भट के बेटे मंजूर अहमद भट के कब्जे से दो ग्रेनेड बरामद किए गए और तनवीर अहमद लोन के कब्जे से पिस्तौल की 8 गोलियां बरामद की गईं। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों व्यक्ति लश्कर के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या 78/2023 यू/एस 7/25 ए अधिनियम, 18, 23, 39 यूएलए (पी) दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *