Breaking News

अगली बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें तो समझ जाना किसी राज्य की सरकार गिरने वाली है-केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासी पारा इन दिनों हाई है। वजह है कि आबकारी नीति में हुई गड़बड़ी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष यानी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रही जुबानी जंग। इस बीच सोमवार का दिन दिल्ली की राजनीति के लिए काफी अहम है। दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।

इस सत्र में मुख्यमंत्री अवरिंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के लिए विश्वास मत प्रस्तुत किया। सत्र की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि, विश्वास मत प्रस्ताव लाने की वजह है कि दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया गया है। उन्होंने बीजेपी पर विधायक खरीदने का आरोप भी लगाया। उन्होंने बताया कि देश में महंगाई बढ़ने की वजह से बीजेपी का ऑपरेशन लोटस है।

द केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दोस्तों के कर्जे माफ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, स्टूडेंट के कर्जे माफ नहीं करते, मिडिल क्लास के आदमी ने कर्जा लेकर गाड़ी खरीदी और वो एक किश्त नहीं दे पाया तो उसकी गाड़ी जब्त कर लेते हैं, घर जब्त कर देते हैं, लेकिन अपने दोस्तों के लाखों करोड़ रुपए माफ कर देते हैं।

अंग्रेज हमारे देश को जब गुलाम बनाया था, तो वो लगान के जरिए अत्याचार करते थे। बीजेपी की सरकार भी ऐसा ही काम कर रही है। टैक्स के जरिए आम जनता से वसूली की जा रही है, उन पर अत्याचार हो रहा है। इसलिए महंगाई बढ़ रही है।

केजरीवाल ने कहा- ‘मैं लोगों से पूछना चाहूंगा क्या हम ऐसा अत्याचार बर्दाश्त करेंगे। पूरी दुनिया में ऐसे देश हैं जहां काफी सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है, लेकिन हमारे यहां इस पर जबरदस्त टैक्स लगाकार तगड़ा मुनाफा कमाया जा रहा है।’

ऑपरेशन लोटस के लिए हो रही उगाही
केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि, टैक्स के जरिए सारी वसूली ऑपरेशन लोटस को सक्सेस बनाने के लिए की जा रही है। ऑपरेशन लोटस के जरिए देशभर में विधायकों को खरीदने का काम किया जा रहा है।

झारखंड की सरकार गिराने की तैयारी
आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की गई है, लेकिन यहां ऑपरेशन लोटस फेल हो गया। लेकिन इस ऑपरेशन के जरिए इन्होंने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम समेत कई राज्यों में सरकार गिराई। कुछ दिनों में झारखंड की सरकार गिराने वाले हैं।

अगली बार जब पेट्रोल-डीजल महंगा तो समझना कोई सरकार गिरने वाली है
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अगली बार जब भी देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो तो समझ जाना कि देश में किसी राज्य में सरकार गिरने वाली है। या फिर किसी राज्य की सरकार गिरे तो समझ जाना कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने वाले हैं।

दिल्ली सरकार के कामों का लेखा-जोखा
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में सदन के अंदर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस पर चर्चा करने के बाद वोटिंग भी कराई जा सकती है या ध्वनि मत से भी ये प्रस्ताव पास किया जा सकता है।

खास बात है कि, इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य जहां दिल्ली सरकार की ओर से किए गए अच्छे कामों का ब्योरा पेश करेंगे वहीं केंद्र सरकार और बीजेपी पर एक बार फिर तीखा हमला कर सकते हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *