Breaking News

शोपियां में नाम पूछकर आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों पर बरसाईं गोलियां, एक की मौत

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। यहाँ आतंकवादियों ने दो भाइयों को निशाना बनाया है और गोलियां बरसा दी। इसमें एक भाई की जान चली गई है और दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। इस हादसे से पीड़ित परिवार के घर में मातम का माहौल है। वहीं, इस हादसे के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, इस हत्या की जिम्मेदारी लश्कर फ्रंट ने ली है।

आतंकियों ने दो भाइयों को बनाया निशाना

ये घटना जम्मू-कश्मीर के शोपियां के छोटीपुरा इलाके की है जहां एक सेब के बाग में आतंकवादियों ने पहले दोनों भाइयों से उनका नाम पूछा और उन्हें गोली मार दी। कश्मीरी पंडित की पहचान कर इस तरह से गोली मारने की घटना से इलाके में तनाव है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसकी पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। दूसरे भाई पिंटू को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

बीजेपी ने की निंदा
इस मामले के सामने आने पर बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि वो आतंक के नृशंस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं’। उन्होंने कहा, “शोपियां में निर्दोष बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर आतंक के कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें एक अल्पसंख्यक समुदाय का सदस्य सुनील कुमार मारा गया और एक अन्य घायल हो गया। आतंक का कोई धर्म नहीं होता। हत्यारों को दंडित किया जाना चाहिए।”

सोमवार शाम ग्रेनेड से हुआ था हमला

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में लगातार सुरक्षाबलों, बाहरी मजदूरों और हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले 24 घंटे से भी कम समय में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर ये दूसरा हमला है।

इससे पहले सोमवार को जब देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था तब आतंकवादियों ने बडगाम में एक घर पर ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें करण कुमार सिंह नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया था। फिलहाल इस शख्स का श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *