Breaking News

बैग लेकर CM सोरेन के घर पहुंचे विधायक, UPA के MLAs को दूसरे राज्य में शिफ्ट करने की तैयारी

Jharkhand में सियासी संकट से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि UPA विधायक और मंत्रियों को राजधानी Ranchi से कहीं दूर ले जाने की तैयारी चल रही है । सभी अपने-अपने बैग लेकर CM Hemant Soren के घर पहुचें है। कहा जा रहा है कि सरकार में शामिल UPA के विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी है और इन्हें दूसरे राज्य में शिफ्ट किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो विधायकों को तैयार रहने को कहा गया है।

आज होगा सोरेन की किस्मत का फैसला

सोरेन के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों के बीच, राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य मुख्यमंत्री आवास पर सुबह तीसरे दौर की बैठक के लिए इकट्ठा हुए। सोरेन की विधानसभा सदस्यता खनन पट्टे के मामले के कारण अधर में लटकी हुई है। कहा जा रहा है कि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक पद के अयोग्य ठहराने का आदेश शनिवार को निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को भेज सकते हैं।

सोरेन पर है ये आरोप

राज्यपाल के आधिकारिक आवास के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने सोरेन को एक खनन पट्टा स्वयं को देकर चुनावी मापदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की थी, लेकिन इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के 49 विधायक हैं। सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद का एक विधायक हैं। मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन में 26 विधायक हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *