Breaking News

बिहार में दलित से दरिंदगी : पानी मांगने पर पेशाब पिलाया, चोरी के शक में दलित युवक बाँध कर पीटा

दलितों के साथ दरिंदगी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद अब ताजा मामला बिहार से सामने आया है। जहां चोरी के शक में एक दलित युवक के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गई। युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है। आरोप है कि चोरी के शक में दलित युवक के साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि पानी मांगने पर पेशाब तक पिलाया गया।

मानवता को शर्मसार करने वाला यह मामला बिहार के मधुबनी जिले का है। वायरल वीडियो में एक युवक को लाठी-डंडे से पिटाई किया जाता दिख रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक युवक के हाथ-पैर को रस्सी से बांध कर पहले घर में पिटाई करते दिख रहे हैं। फिर बाहर सड़क पर ले जाकर भी लात-घुसे और डंडे से पिटाई करते दिख रहे हैं।

मधुबनी की घटना, पीड़ित दरभंगा का

मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक मामला मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र की है। जिस युवक के साथ दरिंदगी की गई वह दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र के रजोरा गांव का रहने वाला है। पीड़ित शख्स की पहचान रजोरा के रामप्रवेश पासवान के रूप में हुई है। रामप्रवेश दलित समाज से ताल्लुक रखता है। जबकि उसके साथ मारपीट करने वाले लोग मुस्लिम समुदाय के बताए जा रहे हैं।

परिजन पहुंचे तो उनके साथ भी हुई मारपीट

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिमों ने दलित युवक रामप्रवेश पर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की। रामप्रवेश के बेटे अभिषेक ने बताया कि इजरा गांव में पिता जी के साथ मारपीट की गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पिटाई से घायल राम प्रकाश ने जब पानी मांगा तो लोगों ने उसे पेशाब दिया। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जब हमलोग पहुंचे तो हमारे साथ भी मारपीट की गई।

पीड़ित का फर्द बयान लेकर छानबीन में जुटी पुलिस

पीड़ित दलित युवक रामप्रवेश का दरभंगा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर मामले में दरभंगा के SDPO कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि पीड़ित युवक राम प्रकाश पासवान का अस्पताल में फर्द बयान लिया गया है। मधुबनी पुलिस के साथ मिलकर छानबीन की जा रही है। घटना 16 अगस्त की है। पीड़ित के परिजनों ने आरोपी ने पुलिस को जानकारी नहीं देने की धमकी दी थी। लेकिन अब वीडियो वायरल होने पर मामला प्रकाश में आया।

बजरंग दल वाले बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

इधर इस मामले में बजरंग दल के संयोजक प्रकाश मधुकर ने कहा कि पीड़ित धार्मिक अनुष्ठान में रुचि रखता था, शायद इसी कारण उसके साथ यह घटना घटी। बजरंग दल के संयोजक ने कहा कि पीड़ित के साथ मारपीट और पेशाब पिलाने जैसी घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने मधुबनी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बजरंग दल आंदोलन करेगा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *