Breaking News

मोदी सरकार ने खोला नौकरियों का खजाना, 51 हजार युवाओं की लगी लॉटरी; मिला अपॉइंटमेंट लेटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 51 हजार युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिए. उन्होंने कहा कि रोजगार देना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता. भारत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले के तहत इन युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे. देश में 45 जगहों पर रोजगार मेले आयोजित किया गया. रोजगार मेले में केंद्रीय गृह मंत्रालय, CRPF, BSF, सशस्त्र सीमा बल , असम राइफल्स, CISF, ITBP और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ दिल्ली पुलिस में भी भर्ती की गई है.

22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था. उन्होंने 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी ने पिछले 9 महीनों में 7 रोजगार मेलों में 4 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए हैं.

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक रोजगार मेले में इन नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ऑटोमोबाइल, दवा, पर्यटन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में तेजी से वृद्धि होने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अकेले पर्यटन क्षेत्र से 2030 तक अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये का योगदान होने की उम्मीद है और इसमें 13-14 करोड़ नए रोजगार पैदा करने की क्षमता है.

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र का विकास होना चाहिए. खाद्यान्न से लेकर दवा उद्योग तक, अंतरिक्ष से स्टार्टअप तक. जब हर क्षेत्र प्रगति करेगा तो अर्थव्यवस्था बढ़ेगी. दवा उद्योग का उदाहरण देते हुए पीएम ने कहा कि वर्तमान में 4 लाख करोड़ रुपये का यह क्षेत्र 2030 तक बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये का हो जाने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि इस दशक में दवा उद्योग को युवाओं की काफी जरूरत होगी. रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र भी वृद्धि के पथ पर है और इसे आगे बढ़ाने के लिए युवा शक्ति की जरूरत होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे रोजगार के अपार अवसर पैदा होंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, यह रोजगार मेला पीएम की रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देने की दिशा में एक कदम है. उसने कहा कि इससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी तथा उनको सशक्तिकरण का अवसर मिलने की संभावना है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *