Breaking News

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मोरबी पुल हादसे का मामला, 14 नवंबर को होगी सुनवाई, कल गुजरात में रहेगा शोक

गुजरात के मोरबी में बीते रविवार को सस्पेंशन ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें अब तक 135 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। इसके साथ ही 100 से अधिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच इस हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 14 नवंबर का दिन तय किया है। इस याचिका के माध्यम से इस हादसे की जांच रिटायर्ड जज के नेतृत्व में कराने की मांग की गई है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात गांधीनगर राजभवन में इस हादसे को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी मोरबी आ रहे हैं, जो इस हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

दोपहर 3:45 बजे हादसे वाली की जगह पहुंचेंगे PM मोदी
वह तीन बजकर 45 मिनट पर हादसे वाली जगह पर पहुंचेंगे, जिनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह 4 बजे अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलेंगे।

कल गुजरात में रहेगा राज्यव्यापी शोक
मोरबी सस्पेंशन ब्रिज हादसे में मारे गए लोगों को लिए 2 नवंबर यानी कल गुजरात में एक दिन का राज्यव्यापी शोक रहेगा। बीती रात प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर राजभवन में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।

नदी में अभी और मिल सकते हैं शव
NDRF कमांडेंट वीवीएन प्रसन्ना कुमार ने कहा कि नदी के तल में कुछ शवों के फंसे होने की आशंका है। इसलिए आज फिर से खोज व बचाव अभियान शुरू किया गया है। वहीं मोरबी सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. प्रदीप दुधरेजिया ने कहा कि ज्यादातर लोगों की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *