Breaking News

Naatu Naatu और The Elephant Whisperers ने बढ़ाया देश का सम्मान तो PM Narendra Modi ने की मेकर्स की तारीफ

भारतीय फिल्मकारों का सालों से सपना रहा है कि वो ऑस्कर्स में जाकर ट्रॉफी उठाएं और देश का सम्मान बढ़ाएं। सालों की मेहनत और कुछ अलग पेश करने की चाह में लगे कुछ लोगों का ये सपना साल 2023 में जाकर पूरा हुआ, जब नाटू-नाटू और द एलिफेंट विस्परर्स ने ऑस्कर्स 2023 में धमाल मचाया। जहां नाटू-नाटू को ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला, वहीं द एलिफेंट विस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म में अवॉर्ड जीता है। इन दो अवॉर्ड्स की वजह से भारतीय सिनेमाप्रेमियों का सीना 56 इंच का हो गया है। आम लोग लगातार ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके नाटू-नाटू गाने के मेकर्स और द एलिफेंट विस्परर्स के मेकर्स को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रिपल आर के गाने नाटू-नाटू के निर्माताओं की तारीफ में लिखा है, ‘ये अविश्वसनीय है। नाटू-नाटू को दुनियाभर में पसंद किया गया है। यह गाना सालों साल याद किया जाता रहेगा। मैं इसको बनाने वाले संगीतकारों को बधाई देना चाहता हूं। साथ ही फिल्म से जुड़े लोगों को भी मैं बधाई देता हूं। इस गाने की वजह से देश का सम्मान बढ़ा है।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द एलिफेंट विस्परर्स की तारीफ में भी ट्वीट किया है। नरेन्द्र मोदी ने लिखा है, ‘द एलिफेंट विस्पर्स ने देश का सम्मान बढ़ाया है, जिसके लिए मैं इसकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस डॉक्यूमेंट्री ने हमें प्रकृति से साथ रिश्ता बनाए रखकर जीना का सलीका सिखाया है।’

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *