Breaking News

बिहार में 170000 से ज्यादा शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें अप्लाई

बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार के सरकारी स्कूलों में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षकों की बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन BPSC की तरफ से ये भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जून 2023 से शुरू होगी. इसमें अप्लाई करने के लिए BPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल बिहार में शिक्षकों के 1,70,461 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जून से 12 जुलाई 2023 तक चलेगी. इस वैकेंसी के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन अच्छे से चेक कर लें.

Bihar Teacher Bahali: वैकेंसी डिटेल्स

बिहार के सरकारी स्कूलों में कुल 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इसमें प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए 79,943 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं, कक्षा 9वीं और 10वीं यानी माध्यमिक विद्यालयों के लिए 32,916 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए कुल 57,602 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन सभी वर्गों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी.

Bihar Teacher Recruitment ऐसे करें अप्लाई

15 जून को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट पर जाते ही Latest Updates के लिंक पर जाना होगा.
इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर के लिंक पर जाकर आवेदन कर लें.
आवेदन करने के बाद प्रिंट ले लें.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. सब्जेक्ट वाइज योग्यता की डिटेल्स नोटिफिकेशन में दी गई है. बिहार शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed होना जरूरी है.

कंप्यूटर टीचर के लिए B.Ed जरूरी नहीं

बिहार के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर टीचर की भी बंपर भर्तियां होने वाली है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में Computer Science सब्जेक्ट के लिए कुल 8395 शिक्षकों की भर्तियां होंगी. कंप्यूटर टीचर के लिए उम्मीदवारों के पास बीएड होना जरूरी नहीं है.

कंप्यूटर टीचर के लिए उम्मीदवारों के पास 50 फीसदी अंकों के साथ DOEACC से लेवल ए की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा Computer Science सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आईटी में बीटेक और कंप्यूटर पीजी डिप्लोमा होल्डर भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *