Breaking News

भगवती जागरण के मौके पर जागृत मंदिर चिरागेड़ा से निकली मंगल कलश यात्रा 

धनबाद : जागृत मंदिर चीरागोड़ा में लगातार 23 वें वर्ष आयोजित भगवती जागरण के मौके पर इस वर्ष भी शनिवार को मंदिर परिसर से 501 महिलाएं सर पर मंगल कलश लेकर नगर भ्रमण को निकली। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में माता रानी के जयकारे से पूरा माहौल गूंजायमान हो रहा था। कलश यात्रा मंदिर से निकलकर लोको टैंक पहुंची जहां से जल लेकर हीरापुर पार्क मार्केट होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची।
नगर भ्रमण मे महिलाओं के साथ काफी संख्या मे श्रद्धालु माता की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे !   कलश लेकर चल रही महिलाओं को सेवा के लिए कई जगहों पर कई संस्थाओं द्वारा शीतल पेयजल का भी प्रबंध किया गया था ! कलश यात्रा के मंदिर परिसर पहुचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवती जगत जननी जगदंबा की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुई।

आचार्य शशि शेखर दुबे द्वारा किए जा रहे मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया रात्रि में कलाकार  पायल बनारसी, सरोज  कुमार,लक्खा ,जुगनू ,शक्ति मंदिर जागरण समिति भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसके  अलावा आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी।

बतातें हैं कि भगवती जागृत मंदिर द्वारा लगातार 23 वें वर्ष भव्य जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के संरक्षक कुणाल कुमार सिंह ,राजेश मालाकार,अध्यक्ष मनोरंजन दुबे, राजेश सिन्हा, अनूप सहाय, सुबोध कुमार, अरविन्द कुमार, विल्लू गुप्ता,  रविन्द्र कुमार, अजय कुमार भट्ट,  नीतीश कुमार, रंजीत कुमार ,विमलेश समेत महिला समिति का काफी योगदान रहा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *