Breaking News

देश में गर्मी से हाहाकार, 45 के पार पहुंचा पारा , 2 मई से बारिश के आसार

देश में अप्रैल के महीने में ही देश के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री के पार जा चुका है. आसमान से बरसती आग ने तापमान को इतना बढ़ा दिया है कि घर से बाहर निकलने से भी लोग कतराने लगे हैं. हर दिन बढ़ रहे तापमान के बीच आज मौसम विभाग ने थोड़ी राहत देने वाली जानकारी दी है. भले ही इस समय धरती आग उगल रही हो लेकिन 2 मई के बाद इसमें राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 2 मई को देश के कई राज्यों में बारिश के आसर बन रहे हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकेगी.

दिल्ली में अप्रैल महीने में अभी तक का सर्वाधिक तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस 29 अप्रैल 1941 को दर्ज किया गया था. राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में दो से चार मई के बीच हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है.

 

दिल्ली में रविवार को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश और धूल भरी आंधी भी चल सकती है, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए राहत मिलने उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण सोमवार से लू के कुछ हद तक थमने की उम्मीद है. एक मई की रात से उत्तर पश्चिम भारत में लू चल सकती है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *