Breaking News

राज्यसभा में खड़गे के बयान पर हंगामा, बीजेपी ने की माफी की मांग

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Session) का मंगलवार (20 दिसंबर, 2022) को 10वां दिन है। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके चलते लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत से ही हंगामा होने लगा। हंगामें के कारण लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आपत्तिजनक बयान को लेकर राज्यसभा में हंगामा हुआ। जहां बीजेपी खड़गे की माफी की मांग कर रही है, तो खड़गे का कहना है कि उन्होंने यह बयान सदन के बाहर दिया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सदन में हंगामा
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा हो रहा है। सांसदों ने उनकी माफी की मांग की है। इस बीच सदन में काफी शोर-शराबा होने लगा, जिस पर सदन के सभापति जगदीप घनखड़ ने नाराजगी जताई।

वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था भीतर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।”

बीजेपी ने की संसदीय दल की बैठक
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Dr Jaishankar Prasad), संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) एवं वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) संसदीय दल की बैठक (Parliamentary Meeting) शामिल हुए। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र को घेर रहा है। विपक्ष के आरोपों की काट कैसी निकाली जाए, इसकी रणनीति बनाने के लिए बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक की है।

तवांग में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प के बाद से विपक्ष लगातार संसद में भारत-चीन सीमा का मुद्दा उठा रहा है। आज भी विपक्ष ने जोर-शोर से यह मुद्दा उठाया।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *