Breaking News

ड्रग पार्टी केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट, नहीं मिला कोई सबूत

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार (27 मई, 2022) को बड़ी राहत मिली। एनसीबी ने सबूतों के अभाव में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। एनसीबी के डीडीजी (संचालन) संजय कुमार सिंह के मुताबिक, “आर्यन खान और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्तियों के कब्जे में नशीले पदार्थ पाए गए थे।”

उन्होंने आगे बताया कि 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया जा रहा है। बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है। दोपहर तीन बजे एनसीबी इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें विस्तार जानकारी दी जाएगी।

पिछले साल हुए थे गिरफ्तार: क्रूज डग्स केस में आर्यन बीते साल गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें करीब एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था। साल 2021 अक्टूबर में NCB के अधिकारियों ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पोत पर छापेमारी के बाद आर्यन और सात अन्य को हिरासत में लिया था।

इन धाराओं में दर्ज हुआ था मामला: इस मामले में आर्यन खान और उनके दो मुनमुन धमेचा,अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स मामले में NCB की हिरासत में भेजा गया था। उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज था।

आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 27 (किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए सजा), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, निर्माण, रखना, बेचना या खरीदना) एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।आर्यन खान को लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद रिहाई मिली थी। शाहरुख खान खुद उन्हें लेने पहुंचे थे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *