Breaking News

कार में तिरंगा लगाकर दिखा रहे हैं देशभक्ति? हो सकती है जेल

इंडिपेंडेंस डे के आने में अब कुछ ही रह गए हैं इस दौरान लोगों ने अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए गाड़ियों पर झंडे लगाना शूरू कर दिया है. लेकिन क्या आपको पता है आपका ये शौक आपको भारी नुकसान करा सकते है और आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. मार्केट में सड़को पर हर जगह तिरंगे बिकते नजर आ रहे हैं और अगर आपने भी अपनी गाड़ी पर लगाने के लिए तिरंगा खरीद लिया है तो सावधान हो जाएं नहीं तो पछताना पड़ सकता है.

इंडियन फ्लैग कोड

इंडियन फ्लैग कोड के मुताबिक, गाड़ियों पर झंडा लगाने का अधिकार कुछ स्पेशल लोगों को होता हैं अगर आप उनमें से एक नहीं और आपने गाड़ी पर तिरंगा लगा रखा है तो आपको ये भारी पड़ सकता है. दरअसल नेशनल फ्लैग फहराने को लेकर 21 साल पहले यानी साल 2002 में इंडियन फ्लैग कोड बनाया गया था.

इसके मुताबिक, झंडा फहराने को लेकर कुछ स्पेशल रूल्स बनाए गए हैं. इन रूल्स में से एक है गाड़ियों पर झंडा कौन लगा सकता है और इसके लिए, उनको स्पेशल अधिकार दिए गए हैं या नहीं.

इन लोगो को है गाड़ियों पर तिरंगा लगाने का अधिकार

गाड़ियो पर तिरंगा केवल ये लोग लगा सकते हैं जिसमें प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, प्राइम मीनिस्टर, कैबिनेट मिनिस्टर ऑफ स्टेट, स्पीकर एंड डेप्यूटी स्पीकर ऑफ लोकसभा, डेप्यूटी स्पीकर ऑफ राज्यसभा, गवर्नर, डेप्यूटी गवर्नर, चीफ मीनिस्टर, स्पीकर ऑफ लेजिसलेटिव असेंबली, चीफ जस्टिस ऑफर इंडिया, जज ऑफ हाई आदि शामिल हैं. इनके अलावा अगर किसी और गाड़ी पर तिरंगा लगा हुआ पाया गया तो पुलिस चालान काट सकती है और आपको जेल भी हो सकती है.

झंडा फेहराने को लेकर अब तक हुए बड़े बदलाव

बता दें कि साल 2004 में ही लोगों को घर में तिरंगा फेहराने की इजाजत दी गई थी इससे पहले लोग घरों में तिरंगा नहीं फहरा सकते थे.

अब रात में भी फहरा सकते हैं तिरंगा साल 2009 से पहले किसी को भी रात के अंधेरे में झंदा फेहराने की इजाजत नहीं थी. साल 2009 में गृह मंत्रालय ने कुछ कंडीशन्स के साथ रात में तिरंगा फेहराने की इजाजत दी गई. इसमें सबसे पहली कंडीशन से थी कि रात को भी उतनी रौशनी का इंतजाम किया जाए कि वो रात ना लगे.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *