Breaking News

25 मिनट में 70 हजार के पार पहुंची चांदी, गोल्ड के दाम में भी इजाफा

इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से आज घरेलू वायदा बाजार मलटी कमोडिटी एक्सचेंज में सिल्वर की कीमत में मात्र 25 मिनट में 1,000 रुपये की तेजी आ गई. इस इजाफा की वजह से चांदी एक बार फिर से 70 हजार रुपये के पार कारोबार करती हुई दिखाई दी. वहीं दूसरी ओर गोल्ड करीब 150 रुपये की इजाफे के साथ 58,500 रुपये से कम पर ही कारोबार कर रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि फेड से लेकर दुनिया के बाकी सेंटल बैंक अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर सकते हैं.विदेशी बाजारों की बात करें तो गोल्ड सिल्वर की कीमत में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है.

न्यूयॉर्क में गोल्ड सिल्वर के दाम में तेजी का रुख

डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से गोल्ड सिल्वर प्राइस में तेजी का रुख बना हुआ है. आंकड़ों पर बात करें तो न्यूयॉर्क के वायदा बाजार कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 5.30 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,934.90 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 3.96 डॉलर प्रति ओंस के इजाफे के बाद 1,925.16 डॉलर प्रति ओंस पर ट्रेड कर रहा है. दूसरी ओर सिल्वर फ्यूचर की कीमत में 1.87 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 22.97 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई है. जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 1.36 फीसदी के इजाफे के साथ 22.73 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.

भारत में चांदी 70 हजार के पार

वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर आंकड़ें देखने को चांदी का सितबंर कांट्रैक्ट सुबह 10 बजे 818 रुपये की तेजी के साथ 69922 रुपये पर कारोबार कर रहा है. खास बात तो ये है कि 9 बजकर 25 मिनट पर चांदी यह सितबंर कांट्रैक्ट 1000 रुपये की तेजी के साथ 70,110 रुपये पर कारोबार कर रहा था. मतलब साफ है कि वायदा बाजार में चांदी की कीमत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन चांदी 69,294 रुपये पर बंद हुई थी. अगर बात आज की करें तो 69,648 रुपये पर बंद हुई है.

गोल्ड के दाम में इजाफा, लेकिन 58,500 से नीचे

वहीं दूसरी ओर एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. लेकिन उसके बाद भी दाम 58,500 रुपये से नीचे बने हुए हैं. आंकड़ों पर बात करें तो सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर गोल्ड 126 रुपये की तेजी के साथ 58433 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 58,475 रुपये के साथ दिन के हाई पर रहा. वैसे आज गोल्ड 58,429 रुपये पर ओपन हुआ था और शुक्रवार को बाजार बंद होने तक दाम 58,307 रुपये पर आ गए थे.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *