Breaking News

उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, ये किसी ने जानबूझकर किया है, बोले नीतीश कुमार

रामनवमी के दौरान सासाराम और नालंदा में हिंसा की घटनाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दुख की बात है। हमें कल जैसे ही पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये किसी ने जानबूझकर किया है, हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रद्द किए जाने पर नीतीश कुमार ने का कि कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है। राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाती है। हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे(बीजेपी) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है।

बिहार के सासाराम और नालंदा में गुरुवार को रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि सासाराम और नालंदा में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में ऐहतियातन डेरा डाले हुए हैं और भारी संख्या में बलों की तैनाती भी बरकरार रखी गई है। रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में हिंसा और आगजनी के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बिहार शरीफ में, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का मुख्यालय है, हिंसा के सिलसिले में 27 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मनोज कुमार ने गुरुवार शाम को हुई झड़पें फिर को रोकने के लिए धारा-144 लागू कर दी थी। एसडीएम ने बताया था शाह जलाल पीर, सोना पट्टी, कादिर गंज और नवरत्न पीर जैसे इलाकों में आक्रोशित भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और पत्थरबाजी की थी जिसमें दो पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहार शरीफ में भी गगन दीवान, मंसूर नगर और नबी नगर में झड़पें होने के बाद धारा-144 लागू कर दी गई थी। यहां हुई झड़पों में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई दुकानों तथा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *