Breaking News

काबुल दूतावास पर आत्मघाती हमला, दो रूसी डिप्लोमेट्स सहित 25 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को दूतावास के बाहर जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में 2 रूसी राजनयिक समेत 25 लोगों की मौत हो गई है। धमाके से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। ये धमाका काबुल के देह मजांग और दारूलामान रोड के आसपास हुआ जहां लोग वीजा का इंतजार कर रहे थे। एक आत्मघाती हमलावर ने भीड़ को निशाना बनाने के उद्देश्य से खुद को बम से उड़ा लिया। इससे पहले अफगानिस्तान के एक मस्जिद में 2 सितंबर को धमाका हुआ था।

रूसी दूतावास में घुसने की कोशिश में था हमलावर

दरअसल, ये हमलावर रूसी दूतावास में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो वहाँ पहुंचता उससे पहले उसपर वहाँ मौजूद गार्ड्स ने गोली चलाई। इसके बाद हमलावर ने भागने की बजाय खुद को ही उड़ा दिया। इस हमले में रूस के दो राजनयिकों की भी मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रूसी विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि काबुल में देश के राजनयिक मिशन के पास सोमवार को एक विस्फोट में दो रूसी दूतावास के कर्मचारी मारे गए। दूतावास के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं, अफगानिस्तान सरकार में डेप्यूटी स्पोकपर्सन बिलाल करीमी ने कहा कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार घटना की जांच कर रही है।

बता दें कि रूस उन कुछ देशों में से एक है तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में अब तक अपना दूतावास बंद नहीं किया है। हालांकि, मॉस्को सरकारआधिकारिक तौर पर तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देती है, लेकिन वे अधिकारियों के साथ पेट्रोल और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति के समझौते से जुड़े मुद्दे पर बातचीत कर रही है।

2 सितंबर को हेरात शहर के एक मस्जिद में हुआ था धमाका

अफगानिस्तान में इससे पहले 2 सितंबर को हेरात शहर में एक मस्जिद में धमाका हुआ था जिसमें एक प्रमुख मौलवी समेत करीब 18 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले में करीब 2 दर्जन लोग घायल हुए थे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *