Breaking News

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग- बैंक में घुसकर मैनेजर की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग की घटना सामने आई है, जिसमें आतंकवादियों ने कुलगाम के एक बैंक में घुसकर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि, 48 घंटे पहले ही मंगलवार को आतंकियों ने कुलगाम में ही एक सरकारी स्कूल की टीचर रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह है पूरा मामला: मिली जानकारी के मुताबिक,मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है, जो कि राजस्थान के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस घटना को बैंक में घुसकर अंजाम दिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है एक शख्स हाथ में एक झोला लेकर बैंक के अंदर घुसता है और फिर बंदूक निकालकर केबिन की तरफ फायर झोंक देता है।

सीएम राजस्थान ने की निंदा: घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों द्वारा अंजाम दी गई हत्या की निंदा की है, साथ ही परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। इसके अलावा, अशोक गहलोत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि NDA सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में असफल रही है। केंद्र सरकार आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, क्योंकि ऐसे घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

क्या कहते हैं आंकड़े: आंकड़ों के अनुसार, इस घटना से पहले कश्मीर घाटी में इस साल जनवरी से अब तक पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों और सरपंचों सहित कम से कम 16 टारगेट किलिंग्स हुई हैं। कुलगाम की इस घटना से 48 घंटे पहले ही एक सरकारी टीचर रजनी की हत्या कर दी गई थी, जबकि इससे पहले बडगाम में एक कर्मचारी राहुल भट की तहसील परिसर में घुसकर की हत्या कर दी गई थी।

टारगेट किलिंग से गुस्से में हैं लोग: कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या के बाद सरकारी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले रजनी बाला की हत्या के बाद भी लोगों में गुस्सा फूट पड़ा था। लोगों का कहना था कि यदि सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो वह यहां से पलायन कर जाएंगे। बीते दिनों, इस पूरे मामले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि अल्पसंख्यकों, नागरिकों और सरकार में लोगों को निशाना बनाने वाले “केवल डर फैलाना चाह रहे हैं, क्योंकि स्थानीय निवासियों ने उनके फरमान का जवाब देना बंद कर दिया है”।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *