Breaking News

संसद तक पहुंची टमाटर के महंगाई की गूंज, गले में टमाटर की माला डालकर लोकसभा पहुंचे AAP सांसद

टमाटर की आसमान छूती कीमत से देश की जनता परेशान है। टमाटर की कीमत इतनी ज्यादा हो गई है कि लोग इसकी कीमत पूछते ही दुकान से वापस लौट रहे हैं। देश के कई हिस्सों में टमाटर 250 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। आज देश की संसद में भी टमाटर की कीमत का मुद्दा उठाया गया। लोकसभा में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में शामिल होने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार गुप्ता कुछ इस अंदाज में पहुंचे कि सबकी निगाहें उनकी ओर खिंच गई। दरअसल सुशील कुमार गुप्ता ने गले में टमाटर और अदरक की माला डाल रखी थी। वो प्रतीकात्मक रूप से टमाटर की महंगाई पर सवाल उठा रहे थे। मीडिया का ध्यान भी उनकी ओर गया। उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई।

 

गले में टमाटर और अदरक की माला डालकर पहुंचे सांसद

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी सुशील कुमार गुप्ता की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि Protest against the rising Tomato prices, गले में टमाटर और अदरक की माला डालकर संसद पहुंचे AAP सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता। मालूम हो कि संसद में इस समय अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। लेकिन देश की जनता महंगाई की मार से परेशान है।

बाढ़-बारिश के बाद टमाटर की कीमत सातवें आसमान पर

ऐसे में आप सांसद ने आम लोगों के मुद्दे को उठाया। अब देखना दिलचस्प होगा कि सदन में बहस के दौरान भी क्या कोई सांसद टमाटर की महंगाई पर चर्चा करते हैं या सिर्फ यह फोटो सेशन तक ही सीमित रहता है। उल्लेखनीय हो कि बाढ़-बारिश के बाद बीते करीब एक महीने से टमाटर की कीमत सातवें आसमान पर है। ऐसे में आम लोगों के किचन से टमाटर लगभग गायब ही हो चुका है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *