Breaking News

पीएम नरेंद्र मोदी के अमरीका दौरे से पहले UNGA अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा – ‘भारत बन सकता है सुपरपावर’

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज, मंगलवार, 20 जून को अमरीका (United States Of America) के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी का 21-24 जून तक चार दिन स्टेट विज़िट पर अमरीका रहेंगे। पीएम मोदी का यह अमरीका दौरा भारत के साथ ही अमरीका के लिए भी काफी अहम है और सभी इस दौरे की अहमियत से वाकिफ हैं। कई लोगों की पीएम मोदी के इस अमरीका दौरे पर नज़र हैं और लोगों में इस दौरे के लिए ज़बरदस्त उत्साह के साथ उम्मीदें भी हैं। पीएम मोदी के इस अमरीका दौरे से पहले हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्ब्ली (United Nations General Assembly – UNGA) के अध्यक्ष ने भारत के बारे में बड़ी बात कही है।

भारत बन सकता है सुपरपावर

यूएनजीसी के अध्यक्ष साबा कोरोसी (Csaba Kőrösi) ने हाल ही में भारत के बारे में बड़ी बात कही है। साबा ने कहा कि यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (United Nations Security Council – UNSC) में सुधार के लिए भारत हमेशा से ही एक्टिव रहा है और इसमें भारत की अहम भूमिका भी रही है। साबा ने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था, विज्ञान और टेक्नोलॉजी के मामले में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और आगे जाकर संभव रूप से एक सुपरपावर भी बन सकता है।

यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता की पैरवी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इस समय यूएनएससी का स्थायी सदस्य नहीं है। पर साबा ने भारत को यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनाने की पैरवी की। साबा ने कहा कि यूएनएससी को बेहतर प्रतिनिधियों की ज़रूरत है और भारत इसके लिए बेहतरीन है।

दुनिया की भलाई में भारत दे सकता है अहम योगदान

साबा के अनुसार भारत दुनिया की भलाई में अहम योगदान दे सकता है। साबा ने कहा कि जब यूएनएससी बना था तब भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में नहीं था, पर समय के साथ अब सब बदल चुका है और भारत की स्थिति भी। आज भारत दुनिया के सबसे प्रभावी देशों में से एक है और विश्व शांति और भलाई में अहम भूमिका निभा सकता है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *