Breaking News

अशर्फी अस्पताल के नर्सिंग और पारा मेडिकल छात्रों का हंगामा, सीनियर को हिरासत में लेने पर मचा बवाल

धनबाद के अशर्फी हॉस्पिटल में नर्सिंग और पारा मेडिकल के छात्र- छात्राओं का गुस्सा एक बार फिर अस्पताल की मान्यता को लेकर उमड़ पड़ा। शनिवार को छात्रों ने जमकरहुंगामा मचाया।  छात्रों ने बताया कि उनके हक की आवाज उठाने वाले प्रणव कुमार नामक सीनियर को पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से अस्पताल परिसर में घुसकर पकड़ कर ले गई, जो पूरी तरह निंदनीय है।

वह लोग देश के विभिन्न कोनों से आकर नर्सिंग तथा पारा मेडिकल का कोर्स कर रहे हैं। इसके संबंध में अस्पताल प्रबंधन सर्टिफिकेट की मान्यता को लेकर छात्रों को गुमराह कर रखा है। इसी मुद्दे को लेकर वह लोग अपने सारे डाक्यूमेंट्स तथा एडमिशन में लिए गए पैसे वापस करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने बतया उनके सीनियर प्रणव कुमार को पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के इशारे पर हिरासत में ले रखा है, उन्हें जल्द से जल्द हॉस्टल वापस पहुंचाया जाए, अगर उनकी मांगों को नहीं सुना जाता है तो फिर किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेवारी अस्पताल प्रबंधन की होगी।

छात्रों की मानें तो  असर्फी अस्पताल प्रबंधन को उचित मान्यता नहीं मिली हुई है। प्रबंधन छात्रों को गुमराह कर रहा था, परंतु जब छात्रों के समक्ष हकीकत आई तो उन लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर अपने कागजात और पैसे रिफंड करने की बात करने लगे। जिसके बाद उनके सीनियर को पुलिस अस्पताल परिसर से जबरन ले गयी। इसके विरोह में सैकड़ों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गए हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *