Breaking News

हज यात्रा में वीआईपी कल्चर पूरी तरह होगा खत्म, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने हज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अब हज यात्रा में वीआईपी कल्चर को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. हज यात्रा के लिए वीआईपी कोटे की आरक्षित सीटों को खत्म कर दिया गया है. भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मंत्री के साथ साथ हज कमेटी को आवंटित लगभग वीआईपी कोटे को खत्म कर दिया है. 2012 में 5000 वीआईपी कोटे को लागू किया गया था. मगर अब इस कोटे को अब खत्म कर दिया गया है.

अब वीआईपी कोटे की सीटों को आम जनता में सीधे आवंटित किया जाएगा. इस बात का खुलासा केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी ने TV9 भारतवर्ष से किया है. कोरोना महामारी को लेकर चिंताओं के कारण लगाई गई पाबंदियों को कम किए जाने के बाद सऊदी अरब में वार्षिक हज यात्रा के इस साल महामारी पूर्व के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है.

2022 में करीब 10 लाख लोगों ने की थी यात्रा

साल 2019 में 24 लाख लोगों ने वार्षिक यात्रा में हिस्सा लिया था लेकिन 2020 में महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते सऊदी अरब ने हजयात्रियों की संख्या को सिर्फ 1000 तक सीमित कर दिया. यह कदम अभूतपूर्व था क्योंकि 1918 की फ्लू महामारी के दौरान भी ऐसा नहीं किया गया था जब दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जान बीमारी से चली गई थी. साल 2021 में सऊदी अरब के करीब 60 हजार निवासियों को हज यात्रा की इजाजत दी गई. पिछले साल करीब 10 लाख लोगों ने वार्षिक धार्मिक यात्रा की थी.

भारत से 1.75 लोगों के जाने की उम्मीद

वहीं इस साल भारत से 1.75 लाख लोगों के यात्रा करने की संभावना है. उत्तर प्रदेश से 30 हजार यात्री हज के सफर के लिए सऊदी अरब का रुख कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य मोहसिन रज़ा ने मंगलवार को कहा, 2023 के लिए भारत से 1.75 लाख हजयात्रियों का कोटा आरक्षित हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा हज यात्री उत्तर प्रदेश से हज यात्रा पर जा सकेंगे.

यूपी से सबसे ज्यादा यात्री हज पर जाएंगे

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य मोहसिन रज़ा ने मंगलवार को कहा हज 2023 के लिए भारत को पौने दो लाख का कोटा मिला है. देश भर में यूपी से सबसे ज्यादा हज यात्री हज पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि यूपी से हज के सफर पर 30 हज़ार से अधिक जाएंगे. आगामी सप्ताह में हज पॉलिसी 2023 जारी होगी तथा हज 2023 के लिए आवेदन शुरू किए जाएंगे. सरकार हज यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराएगी.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *