Breaking News

बालू माफिया को चेकिंग के लिए रोका तो कांस्टेबल पर चढ़ा दिया ट्रक, मौके पर हुई मौत

कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार रात बालू माफिया के ट्रक ने एक पुलिस कांस्टेबल को कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. कलबुर्गी जिले में एक ट्रक अवैध रूप से खनन कर निकाले गए बालू को लेकर जा रहा था, जिसे रोकने पर उसने कांस्टेबल को कुचल दिया. ये घटना Kalaburagi जिले के जीवार्गी के नारायणपुर गांव में सामने आई. फिलहाल पुलिस कांस्टेबल को ट्रक से कुचलने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल एम चौहान ने नारायणपुर गांव से गुजर रहे बालू के ट्रक को रोकने के लिए सिग्नल दिया. पुलिस कांस्टेबल चाहते थे कि ये पता लगाया जा सके कि ये बालू अवैध रूप से तो खनन कर नहीं ले जाया जा रहा है. जब उन्होंने ट्रक ड्राइवर को रुकने का सिग्नल दिया, तो ड्राइवर ने ऐसा करने के बजाय ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी. जिसकी वजह से ट्रक कांस्टेबल को कुचलते हुए गुजर गया. इस घटना में एम चौहान की मौके पर ही मौत हो गई.

ड्राइवर के ऊपर मुकदमा दर्ज
कलबुर्गी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईशा पंत ने कहा कि हमने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान सिधाना के रूप में हुई है. ट्रक में बालू ले जाया जा रहा था और उस समय पुलिस कांस्टेबल चौहान पेट्रोलिंग पर थे, ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है. ड्राइवर के ऊपर इंडियन पीनल कोड की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

प्रियांक खरगे ने दिए जांच के आदेश
कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. खरगे का कहना है कि उन्होंने पुलिस विभाग को सख्त आदेश दिया है कि अवैध बालू खनन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

कर्नाटक में अवैध बालू खनन के कई सारे मामले सामने आते रहे हैं. 2018 में मुलारपटना पुल ढह गया था, जिसके बाद अवैध रेत खनन को लेकर काफी चर्चा हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि बालू माफिया पुल के आधार के पास में खुदाई कर रहा था और यहां से रेत निकालकर ले जा रहा था. इस वजह से पुल कमजोर हुआ और फिर गिर गया.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *