Breaking News

आदिपुरुष पर मचा तांडव, चौतरफा घिरे मनोज मुंतशिर ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल हो रहा है. फिल्म के डायलॉग और सीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच आदिपुरुष फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है. मनोज मुंतशिर ने कहा है कि विवाद के बाद उन्हें खतरा है.

मनोज मुंतशिर की सुरक्षा की मांग पर मुंबई पुलिस ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. फिलहाल पुलिस लेखक की अर्ज़ी पर विचार कर रही है और उसके बाद सुरक्षा मुहैया कराने पर फैसला लेगी.

खतरे का अंदेशा क्यों?

आदिपुरुष की रिलीज़ के बाद से फिल्म के डायलॉग को लेकर लगातार मनोज मुंतशिर निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. मनोज ने ही इस फिल्म के सभी डायलॉग लिखे हैं. हालांकि भावनाओं के आहत होने की बात सामने आने के बाद मनोज मुंतशिर ने डायलॉग बदलने की बात कही है.

जब से आदिपुरुष फिल्म रिलीज हुई है तबसे इस फिल्म को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ फिल्म कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म अपने डायलॉग्स की वजह से चर्चा में है. फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो फैंस को पसंद नहीं आए हैं और उसे हटाने की मांग भी लगातार हो रही है. अब फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि फिल्म में जो डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं उसे हटाया जाएगा

फिल्म के किन डायलॉग्स पर विवाद

कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की, तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे, जैसे कुछ डायलॉग्स को लेकर लोगों ने आपत्ती जताई है. कई लोगों का कहना है कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं. बवाल बढ़ता देख मनोज मुंतशिर ने सफाई दी और कहा कि विवादित डायलॉग्स को जल्द फिल्म से हटा लिया जाएगा.

सिनेमाघर में हंगामा

महाराष्ट्र में पालघर के नालासोपारा में रविवार को एक थिएटर में आदिपुरुष चलाई जा रही थी. इस दौरान सिनेमाघर में कुछ हिंदू संगठन के लोग घुसे और हंगामा शुरू कर दिया. वीडियो में शख्स कहता नज़र आ रहा है कि सनातन का अपमान नहीं सहेंगे. शख्स कहता है कि तुम कितने भी बड़े हो पर हम विरोध करेंगे, हम अपनी गर्दन कटवाने के लिए तैयार हैं. इस दौरान बॉलीवुड के खिलाफ नारेबाज़ी भी की गई.

फिल्म ने तीन दिनों में की दमदार कमाई

फिल्म को लेकर भले ही विवाद हो रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड 340 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. हालांक फिल्म का असली टेस्ट आज यानी सोमवार से शुरू होगा. देखना दिलचस्प होगा कि ये वीकेंड के बाद कैसा बिज़नेस करती है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *