Breaking News

एक महीने में बैंकों में वापस आ गए 72 फीसदी 2000 रुपये के नोट

इस बात का अंदाजा तो आरबीआई को नहीं होगा कि जो वो फैसला करने जा रही है जो उसका रिजल्ट इतनी तेजी के साथ निकलकर आ जाएगा. यही वजह थी आरबीआई ने आम लोगों को 4 महीने से भी ज्यादा का समय दिया था. जी हां, 2000 रुपये की नोटों को लेकर जो फ्रेश रिपोर्ट आई है वो वाकई चौंकाने वाली है. इस बात की उम्मीद ना तो आरबीआई को थी और ना ही सरकार को. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर 2000 रुपये के नोट को लेकर क्या नई बात सामने आ गई है.

72 फीसदी बैंकों में लौटा 2000 रुपये का नोट

शुक्रवार को रिपोर्ट आई है कि भारत के बैंकों में 2000 रुपये के नोट एक महीने में 72 फीसदी बैंकों में जमा हो चुके हैं. जी हां, रिपोर्ट चौंकाने वाली है और सीएनबीसी टीवी18 ने इसे सूत्रों के हवाले से बताया है. 23 मई से लेकर 23 जून तक देश के तमाम बैंकों में 72 फीसदी 2000 रुपये के नोट या तो डिपॉजिट हो चुके हैं या फिर बदलवाए जा चुके हैं. 2000 रुपये के नोटों से पीछा छुड़वाने की इतनी तेजी की उम्मीद सरकार और आरबीआई ने भी नहीं की होगी और अभी 3 महीने से भी ज्यादा का समय बाकी है और 28 फीसदी नोट बैंकों में डिपॉजिट या बदलने बाकी है.

19 मई को आरबीआई ने फैसला सुनाया था कि 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है, हालांकि लीगल टेंडर बने रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने कहा कि लोग 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में नोट जमा या बदल सकते हैं.
19 मई को हुआ था ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को ऐलान करते हुए कहा था कि वो 2000 रुपये का नोट सर्कूलेशन से बाहर करने का फैसला ले रहा है. आरबीआई ने कहा कि जिसके पास भी 2000 रुपये का नोट है वो 23 मई से बैंकों में डिपॉजिट या फिर बदलवा सकता है. इसकी डेड 30 सितंबर रखी गई है. आरबीआई ने जानकारी देते हुए था कि देश में 3.60 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट हैं. जिनका देश के बैंकों में आना काफी जरूरी है. ये पैसा फ्री है और सिस्टम में लौट नहीं रहा है. 2000 रुपये का नोट देश के सामने 2016 में तब लाया गया था जब नवंबर 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी ने 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को झटके से बंद करने का ऐलान कर दिया था.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *