Breaking News
Assam, June 20 (ANI): An aerial view of the flood-affected areas of Assam following heavy rainfall, on Monday. (ANI Photo)

असम में बाढ़ से हाहाकार : दो की मौत, 14 हजार हुए बेघर, 16 जिलों में पांच लाख लोग प्रभावित

असम में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई राज्यों में बाढ़ की वजह से हालात गंभीर होते जा रहे है। बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है लाखों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के कारण सड़के और पूल टूट गए है। नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। कई गांव जलमग्न हो गए है तो कईयों का दूसरे गांवों और शहरों से संपर्क टूट गया है। इंसानों के साथ साथ जानवरों का भी बहुत बुरा हाल है। नलबाड़ी जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। असम में बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या 2 हो गई है। 16 जिलों के करीब पांच लोग प्रभावित हुए है। जिन्हें सुरक्षित जगहों पर ले जाने का काम किया जा रहा है।

14 हजार से ज्यादा लोगों ने छोड़ा अपना घर

असम के करीब 16 जिले बाढ़ से प्रभावित बताए जा रहे हैं। बीते दो दिनों से स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है, जिसके चलते 14 हजार से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं।

ऑरेंज अलर्ट जारी

असम के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार कुछ दिनों तक असम के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगां राहत मिलने की संभावना बहुत कम है।

इन इलाकों में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित

एएसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार बक्सा, बारपेटा, चिरांग, दरांग, धुबरी, डिब्रूगढ़, कामरूप, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिले बाढ़ से काफी प्रभावित है। इन जिलों में बाढ़ की वजह से 4,95,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। बताया जा रहा है कि बारपेटा 3,25,600 से अधिक लोग सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहीं नलबाड़ी में 77,700 से अधिक लोग और लखीमपुर में लगभग 25,700 लोग परेशान है।

1,366 गांव जलमग्न, 14,091,90 हेक्टेयर खेत क्षतिग्रस्त

एएसडीएमए ने बताया कि मौजूदा समय में 1,366 गांव जलमग्न हैं और पूरे असम में 14,091,90 हेक्टेयर खेत क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सेना, अर्द्धसैनिक बल, एनडीआरएफ राज्य आपदा बल अग्निशमन और आपातकालीन सेवा, नागरिक प्रशासन, गैर सरकारी संगठनों यानी एनजीओ और स्थानीय लोगों ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *