Breaking News

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष को कार सवार ने किए गलत इशारे, विरोध किया तो 15 मीटर तक घसीटा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को गुरुवार तड़के 3.11 बजे एक कार से 10 से 15 मिनट तक घसीटने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना राजधानी दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल के गेट नंबर 2 पर हुई।

पुलिस ने बताया कि कार चालक ने स्वाति मालीवाल से कार में बैठने के लिए कहा था, इसके बाद वह उसे फटकारने लगीं। तभी कार चालक ने गाड़ी का शीशा ऊपर कर दिया और उनका हाथ कार में फंस गया।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम हरीश चंद्रा (47) है। वह नशे की हालत में था। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी और पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया (Medical Test) गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि स्वाती मालीवाल घटना के पास वाली जगह पर अपनी टीम के साथ फुटपाथ पर खड़ीं थीं।

इस मामले पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी चंदन सिंह ने बताया कि आज हौज़ खास थाने में एक कॉल आई,एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा। गरुणा वैन की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी की उम्र 47 वर्ष है और उसने शराब का सेवन किया था।

महिला सुरक्षा हालातों का जायजा ले रही थीं स्वाति

स्वाती मालीवाल ने ट्वीट (Swati Maliwal Tweet’s) कर बताया, “कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।”

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *