Breaking News

ज्योति मौर्य जैसा मामला! पति की पढ़ाई के लिए पत्नी ने दूसरों के घरों में धोए बर्तन, अधिकारी बनने के बाद उसे छोड़ा

ज्योति मौर्य और आलोक के बीच हुए विवाद की चर्चा पूरे देश में हो रही है। सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं। ऐसी खबरें भी सामने आईं है कि कई पतियों ने अपनी पत्नी की पढ़ाई छुड़ा दी है। दरअसल, ज्योति और आलोक मौर्य दोनों यूपी के रहने वाले हैं। आये दिन इस मामले में नया मोड़ आ रहा है। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। आलोक का कहना है कि शादी के बाद उसने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया। प्रतियोगी परीक्षा के लिए उसकी पढ़ाई में मदद की और जब वह एसडीएम बन गई तो उसे धोखा दे लिया।

आलोक ने पत्नी पर दूसरे शख्स से साथ अफेयर का आरोप लगाया है। वहीं ज्योति मौर्या का कहना है कि आलोक ने उससे झूठ बोलकर शादी की थी। ज्योति मौर्या ने अपनी शादी का कार्ड जारी कर कहा था कि पति ने खुद को पंचायत का बड़ा अधिकारी बताया, जबकि असल में वो एक सफाई कर्मचारी था। खैर, इस मामले में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि दोनों में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। दोनों के अपने-अपने वर्जन हैं। वहीं मध्य प्रदेश के देवास से भी एक ऐसा ही मिलता-जुलता मामला सामने आया है।

हालांकि यहां कहानी उल्टी है। यहां पीड़ित पत्नी है। असल में यहां एक शख्स ने टैक्स ऑफिसर बनने के बाद अपनी पत्नी को छोड़ दिया और दूसरी महिला के साथ रहने लगा।

महिला ने पति के लिए दूसरों के घरों में किए काम

शख्स का नाम कमरू हथिले है। उसकी पत्नी ममता ने दावा किया कि जब वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था तब उसने उसकी मदद के लिए दूसरों के घरों में काम किया था। ममता ने यह भी आरोप लगाया कि प्रतियोगी परीक्षा पास करने और अधिकारी बनने के बाद उसके पति ने दूसरी महिला के लिए उसे छोड़ दिया। ममता का कहना है कि दोनों ने 2015 में लव मैरिज की थी। कमरू ग्रेजुएट था लेकिन बेरोजगार था। ममता ने उसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया और सारे खर्चों की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली।

ममता ने दावा किया कि कमरू को परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए उसने बर्तन धोए और घरों की सफाई की। उसने कई दुकानों पर काम किया ताकि कमरू को किताबें और नोट्स मिल सकें। कमरू ने परीक्षा उत्तीर्ण की और 2019-20 में इनकम टैक्स अधिकारी बन गया।

पत्नी को छोड़ दूसरी महिला के साथ रहने लगा पति

कमरू की पोस्टिंग रतलाम में थी। जहां उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हुई। इसके बाद कमरू ने ममता को उसके मायके भेज दिया और दूसरी महिला के साथ रहने लगा। बाद में कमरू ने ममता के साथ रहने से मना कर दिया। इसके बाद ममता ने अगस्त 2021 में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। दोनों में सहमति हुई कि वह ममता को हर महीने मासिक भत्ते के रूप में 12,000 रुपये देगा मगर उसके साथ नहीं रहेगा। हालांकि अब ब ममता ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बात से मुकर गया और पैसे नहीं दे रहा।

दरअसल, ममता की यह दूसरी शादी थी। उसके पहले पति की शादी के ढाई साल बाद मौत हो गई थी। पहले पति से उसका एक बेटा था। कुछ महीने पहले 15 साल की उम्र में उसकी भी मौत हो गई। ममता के वकील सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पहले मुकदमे की सुनवाई के दौरान कमरू ने कोर्ट में स्वीकार किया था कि ममता उसकी पत्नी है। उसने उसे हर माह 12 हजार रुपये देने की बात कही थी, लेकिन फिर मुकरने लगा। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। हालांकि इस मामले में कमरू की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *