Breaking News

चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, केरल में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Congress Senior Leader Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता खत्म हो गई है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तानाशाही तरीके से देश चलाने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन किया।

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी ट्रेन को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) पर रोक दिया और उस पर खड़े होकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की हाथ में पोस्टर भी थे, जिस पर लिखा था तुम उसे कब तक रोकोगे, RIP डेमोक्रेसी।

वहीं केरल में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन किया। बता दें कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद थे। बड़ी संख्या में केरल के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर इकट्ठा हुए और मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान राहुल गांधी के समर्थन में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। केरल में कई जगह पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और जगह जगह बैरिगेड लगाए गए हैं।

महाराष्ट्र में भी राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के खिलाफ महाविकास आघाडी के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। महा विकास आघाडी के सभी विधायकों ने विधानसभा के बाहर मौन प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी विधायक अपने मुंह पर काली पट्टी बांध विधानसभा की सीट पर बैठे हुए नजर आए।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *