Breaking News

Delhi- रोहिणी में चला बुलडोजर, मदनपुर खादर में हंगामा

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार (12 मई, 2022) को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। एमसीडी ने इसके तहत रोहिणी इलाके में बुलडोजर चलाया, जबकि मदरनपुर खादर में एक्शन को लेकर कथित तौर पर हंगामा हो गया।

स्थानीयों ने इस दौरान निगम के कदम का विरोध किया और पत्रकारों को अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि एमसीडी को अचानक यहां कार्रवाई की याद क्यों आ गई? हम तो 25-30 साल से यहां रह रहे हैं। ऐसे में पहले कहां थी, आखिर अब एक्शन क्यों ले रही है? यही नहीं, कई लोगों ने इस दौरान “दिल्ली पुलिस हाय-हाय” के नारे भी लगाए।

निगम के एक्शन के दौरान मौके पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया को बताया, “अगर गरीबों के घर बच जाते हैं, तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं। यहां पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया गया है। अगर यहां पर किसी प्रकार का अवैध निर्माण या फिर अतिक्रमण किया गया है तब मैं इन्हें तोड़े जाने का समर्थन करूंगा।”

दिल्ली में इससे एक दिन पहले यानी बुधवार (11 मई, 2022) को नजफगढ़, द्वारका, लोधी कॉलोनी में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया था। अवैध निर्माण हटाने के लिए बुलडोजर चलते रहे और काम पर तैनात कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *