Breaking News

हिमाचल के कुल्लू में देखते ही देखते कई इमारतें हुईं जमींदोज, कुछ सेकेंड में बह गए तीन घर, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश में बारी बारिश का कहर जारी है। यहां दो बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। कई जगहों पर लैंडस्लाइड हो रही है। ताजा मामला कुल्लू जिले के आनी उपमंडल का है। यहां कुछ सेकेण्ड में देखते ही देखते ही एक 4 मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। इस घटना का कई लोगों ने वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा लैंड स्लाइड के कारण दो और ईमारतें भी मलबे में बदल चुकी हैं।

हिमाचल के लोग हर घड़ी दहशत में जी रहे हैं। फिलहाल किसी के मौत ही सूचना नहीं मिली है। हालांकि वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि उस घऱ में कई लोग थे। फिलहाल राहत-बचाव टीम मौक पर पहुंच गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना कुल्लू जिले के आनी बस स्टैंड के पास हुई है। दरअसल, आनी बस स्टैंड के पास की इमारत के पीछे लैंडस्लाइड हो रहा था। नाले का पानी बिल्डिंग के पीछे ही गिर रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एकदम से पेड़ हिलने लगता है। इसके बाद कुछ ही सेकेंड में चार मंजिला इमारत गिरकर मलबा बन जाता है। हादसे के बाद हर तरफ धूल ही धूल दिखाई देती है।

धूल के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। एक शख्स कह रहा है कि इमारत के ऊपर कुछ लोग हैं। घटना के बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गई। गौरतलब है कि प्रशासन ने लगभग एक सप्ताह पहले ही बिल्डिंग खाली करने का नोटिस जारी किया था। वीडियो में एक शख्स भागता हुआ नजर आ रहा है। आवाज आ रही है ओ माई गॉड…ओ यारा। वह बार-बार भगवान को याद कर रहा है। इसके बाद बिल्डिंग गिर जाती है और हर तरफ धुंआ ही धुंआ हो जाता है।

(Visuals confirmed by police)

हिमाचल में भारी बारिश से दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। शिमला में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश से प्रदेश में दो बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। लैंडस्लाइड से यहां बुरा हाल हैं। कई लोगों के घऱ मलबे में तब्दील हो चुके हैं। यातायात बाधित है। कुल 5 नेशनल हाईवे सहित 709 सड़कें अभी भी बंद बंद हैं। यहां मंगलवार को बारिश शुरू हुई जो बुधवार पूरे दिन होती रही। यहां भी भारी बारिश के आसार हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *