Breaking News

सलमान खान को मुंबई सरकार देगी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

बॉलीवुड के सुपरस्टार भाई जान यानी सलमान खान ( Salman Khan) की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। सलमान खान को मुंबई पुलिस Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराएगी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। सलमान खान के पास पहले X कैटेगरी की सिक्योरिटी थी।

दरसअल, सलमान खान के पिता और फेमस फिल्म राइटर सलीम खान को मॉर्निंग वॉक करते समय एक धमकी भरा पत्र मिला था। इसमें सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में यह भी लिखा था कि तुम्हारा हाल मूसेवाला जैसा करेंगे। बता दें सलमान की X कैटेगरी की सिक्योरिटी में एक हथियार से लैस गार्ड तैनात रहता था। वहीं, अब Y+ में दो गार्ड हथियार से लैस 24 घंटे सलमान की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सलमान खान के अलावा अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) और अनुपम खेर ( Anupam Kher) को X कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

4 बार मारने की कोशिश कर चुका है लॉरेंस
आपको बता दें, सलमान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई 4 बार प्लानिंग कर चुका है। लॉरेंस ने सबसे पहले 2018 में अपने शार्प शूटर संपत नेहरा को सलमान को मारने के लिए मुंबई भेजा था। इस समय संपत के पास पिस्टल थी और सलमान रेंज से बाहर थे इसलिए वह हमला नहीं कर पाया। इसके बाद भी लॉरेंस ने 2 बार और सलमान को मारने की कोशिश की। हालांकि वह सलमान को मारने का मौका नहीं मिल पाया। केंद्र सरकार छह लेवल पर सुरक्षा देती है। इसमें X, Y, Y+, Z और Z+ और SPG कैटेगरी होती है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *