Breaking News

चीन में कोरोना से मचा हाहाकार, एक दिन में मिले 3 करोड़ 70 लाख Covid के मरीज, श्मशान घाटों में वेटिंग

चीन में कोरोना पर एक डराने वाली खबर आ रही है। चीन के करोड़ों लोगों पर कोरोना का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। एक दिन में चीन में कोविड के 3 करोड़ 70 लाख नए मामले सामने आए हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चीन में अगले साल तक कोरोना (Coronavirus) से 20 लाख मौत हो सकती है। बल्कि मौत का आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है क्योंकि चीन आंकड़े छिपा रहा है जिससे सही अनुमान लगाना काफी मुश्किल है। चीन में एंटी कोविड पॉलिसी प्रोटेस्ट के बाद जीरो कोविड पॉलिसी (Covid Policy) हटाई गई थी जिसके बाद से हालात तेजी से बिगड़े। श्मशान घाटों पर गाड़ियों की लंबी कतारें हैं। शंघाई और बीजिंग के शवदाह गृह पर घंटों की वेटिंग है।अंतिम संस्कार के लिए लगी लाइन चीन की हालत बताने के लिए काफी है।

चीन में मचा हाहाकार
चीन की 1.4 बिलियन आबादी पर बड़ा खतरा
अगले साल तक 20 लाख मौत का अनुमान
मौत का आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है
चीन आंकड़े छिपा रहा, सही अनुमान मुश्किल
जीरो कोविड पॉलिसी हटाने से भारी तबाही

अभी तक चीन की जो तस्वीरें आपने देखीं वो सिर्फ एक पहलू है। हालात कितने खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि चीन के स्कूलों की क्लासरूम में बच्चों को ड्रिप लगाई जा रही है। बच्चे पढ़ रहे हैं और उनको ड्रिप लगी हुई है ताकि पढ़ाई में कोरोना कोई बाधा पैदा ना करे। कोरोना के कहर की ये तस्वीर वाकई दिल दहलाने वाली है।

शवदाह गृहों में वेटिंग
वहीं चीन के श्मशान घाटों की स्थिति भी बेहद भयावह है जहां कई-कई दिन की वेटिंग चल रही है। शवदाह गृह के चीन में क्या हालात हैं। शवदाह गृह से धुएं का गुबार निकलता दिखा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिन भर शवदाह गृह से यूं ही धुआं निकलता रहता है। यानी एक के बाद एक लाशों को जलाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। इतना ही नहीं, चीन की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है ऐसा लग रहा है मानो चीन में लॉकडाउन लगा हो। शवों के ताबूत और बॉडी बैग पार्किंग स्थल और अन्य स्थानों पर ऐसे ही रखे हुए हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *