Breaking News

सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं, मैं भी दो-तीन दिन में गिरफ्तार हो जाऊंगा- बोले सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई के छापे के एक दिन बाद कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति पूरी पारदर्शिता के साथ लागू की गई थी, कोई घोटाला नहीं हुआ.दुनिया के नामचीन अखबार में एक खबर छपी थी, जिसमें एजुकेशन मॉडल पर चर्चा हुई. यह गर्व की बात है कि भारत के एजुकेशन मॉडल की चर्चा सभी जगह हो रही है. उन्होंने कहा, कल खबर छपी तो यह मेरे साथ साथ दिल्ली के टीचर्स के लिए गर्व की बात है. कल मेरे घर सीबीआई ऑफिसर आए, मेरे ऑफिस भी गए. अभी बहुत अच्छे ऑफिसर्स हैं. उनको ऊपर से आदेश हैं, उसकी तमिल वो कर रहे हैं.

सिसोदिया ने कहा, जिस एक्सरसाइज पॉलिसी के बारे में लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि यह विश्व की सबसे अच्छी पॉलिसी है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने अगर अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली सरकार को 10 हजार करोड़ का फायदा होता. कल मनोज तिवारी कह रहे थे 10 हजार करोड़ का घोटाला है. फिर उनको पार्टी के नेता कहते हैं कि 11सौ हजार करोड़ का घोटाला है. एलजी साहब को रिपोर्ट में कुछ और है. और सीबीआई द्वारा लाए गए पेपर में कुछ नही मेंशन था.

‘परेशानी केजरीवाल से है क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा’

उन्होंने कहा, ‘मुद्दा घोटाला नहीं है, इनकी परेशानी अरविंद केजरीवाल हैं. इनकी परेशानी है कि अब उनको राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.’

सिसोदिया ने कहा, जांच होनी चाहिए तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की होनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल एक ईमानदार नेता हैं. दिल्ली के हेल्थ और एजुकेशन को लेकर चर्चा सब जगह हैं. जिसकी वजह से ही हेल्थ और एजुकेशन मिनिस्टर के साथ यह सब किया जा रहा है.

‘मेक इंडिया कैंपेन लॉन्च होते ही ये सब होने लगा’

सिसोदिया ने आगे कहा, ‘अरविंद केजरीवाल और मोदी जी में यही फर्क है कि मोदी जी को कोई अच्छा काम करते हुए दिखता है तो वो उसको रोकते हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल सबके अच्छे काम की तारीफ करते हैं. जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने मेक इंडिया कैंपेन लॉन्च किया, मोदी जी ने यह सब कराना शुरू कर दिया.’

‘मुझे भी जेल भेज देंगे क्योंकि…’

उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं, मैं भी दो-तीन दिन में गिरफ्तार हो जाऊंगा. सिसोदिया बोले, ‘मोदी जी 24 घंटे यह सोचते रहते हैं कि जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में नहीं है. पैसे, ईडी और सीबीआई के दाम पर वहां सरकार कैसे गिराई जाए. 2024 का चुनाव मोदी वर्सेस अरविंद केजरीवाल होने वाला है, जिसे मोदी जी रोकने के लिए यह सब कर रहे हैं. एक दो दिन में मुझे भी जेल भेज देंगे.’

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *