Breaking News

बंगाल पंचायत चुनाव – TMC ने 14000 से ज्यादा सीटें जीतीं, BJP 3344 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर

पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार 8 जुलाई को मतदान हुआ था और इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा और मौत की वारदातें सामने आईं थीं। इसके बाद 697 बूथों पर सोमवार, 10 जुलाई को फिर से वोटिंग कराई गई। आज मंगलवा, 11 जुलाई को पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। लगभग 5.67 करोड़ मतदाताओं ने पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में 73,887 सीटों के लिए मतदान किया था। इन सीटों पर दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए भाग्य का फैसला आज होगा।

TMC ने 14000 से ज्यादा सीटें जीतीं, BJP 3344 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही

राज्य चुनाव आयोग (SEC) की वेबसाइट के अनुसार, शाम 5 बजे तक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC ) ने पश्चिम बंगाल की कुल 63,229 सीटों में से 14,767 ग्राम पंचायत सीटें जीत ली हैं, जबकि भाजपा 3,344 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है। एसईसी के अनुसार, सीपीएम ने 1,086 ग्राम पंचायत सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 783 सीटें और स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 854 सीटें जीतीं हैं।

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 339 मतगणना केंद्रों पर जारी है, पंचायतों की संख्या के संदर्भ में, शुरुआती रुझानों से पता चला है कि टीएमसी बंपर जीत की और बढ़ रही है।

टीएमसी 8232 सीटें जीती, 2712 पर आगे

दोपहर तक की मतगणना के अनुसार- टीएमसी 8232 सीटें जीत चुकी है और 2712 पर आगे है, बीजेपी 1714 सीटें जीत चुकी है और 734 पर आगे है। कांग्रेस 362 सीटें जीत चुकी है और 215 पर आगे है।

काउंटिंग सेंटर के बाहर फटा देसी बम

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। वहीं बंगाल के डॉयमंड हार्बर में फकीरचंद कॉलेज के सामने बम फेंके जाने की घटना को अंजाम दिया गया। यहां पर काउंटिंग चल रही है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि काउंटिंग डे पर भी ‘डायमंड हार्बर’ में बवाल हो रहा है। टीएमसी के गुंडे मतगणना एजेंटों और उम्मीदवारों के काम में बाधा डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

मतगणना से पहले टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प

राज्य पंचायत चुनाव हुए वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। बीती रात कूचबिहार के दिनहाटा में मतगणना केंद्र पर जाने को लेकर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अजय रॉय पर हमला किया।

9013 सीटों पर उम्मीदवार हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित

राज्य की कुल 73 हजार 887 सीटों पर 9013 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिनमें सबसे ज्यादा TMC के 8 हजार 874 उम्मीदवार जीते हैं। बीजेपी के 63, कांग्रेस के 40 और सीपीएम के 36 उम्मीदवार शामिल हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *