Breaking News

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े पहलवान, सरकार को 15 जून तक का दिया समय

हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को पहलवानों के समर्थन में महापंचायत हुई। इस महापंचायत के बाद पहलवानों ने सरकार को एक बार फिर चेतावनी दी है। इसमें भारतीय कुश्ती महांसघ (WFI) के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। पहलवानों ने कहा कि सरकार 15 जून तक कोई निर्णय नहीं लेती है तो आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी। इसी बीच पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने सबसे पहले बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए।

बृजभूषण सिंह बाहर रहेगा तो डर का माहौल बना रहेगा

महापंचायत के बाद साक्षी मलिक ने कहा कि जब तक बृजभूषण सिंह बाहर रहेगा तब तक डर का माहौल बना रहेगा। उन्होंने कहा कि पहलवानों को लोगों का समर्थन मिल रहा है। हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं बजरंग पुनिया ने कहा कि ये बहन बेटियों की मान सम्मान की बात है। इस आंदोलन में दिल से लगे हुए हैं। कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं। हमे जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम रूकने वाले नहीं है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *