Breaking News

भाषण खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने किसे की Flying Kiss? स्मृति ईरानी बोलीं- जाते-जाते अभद्र लक्षण के दर्शन दिए

बुधवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में मणिपुर मसले को लेकर बीजेपी पर जबरदस्त प्रहार किया। उनके आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरफ उनपर पलटवार किया गया। स्मृति ईरानी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। यह सिर्फ एक महिला द्वेषी आदमी ही कर सकता है, जो संसद में महिला सदस्यों होने पर फ्लाइंग किस दे सकता है। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि ऐसा गरिमा विहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। ये उस खानदान के लक्षण हैं, ये आज सदन में देश को पता चला।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी महिला सदस्यों को फ्लाइंग किस देकर राहुल गांधी चले गए। यह सरासर एक सदस्य का दुर्व्यवहार है। यह एक सदस्य का अनुचित एवं अशोभनीय व्यवहार है। वरिष्ठ सदस्य बता रहे हैं कि भारत की संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ…यह कैसा व्यवहार है? वह किस तरह के नेता हैं? इसलिए हमने इसकी सीसीटीवी फुटेज लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है। हमने यही मांग की है।

बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह फ्लाइंग किस देते हैं। राहुल गांधी को क्या हो गया है? वहां इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं। उसके पास कोई शिष्टाचार नहीं है. यह बहुत दर्दनाक है…

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *