Breaking News

नगर निकाय चुनाव का आज बजेगा बिगुल- 19 दिसंबर को एक चरण में वोटिंग, 22 को आ सकते है नतीजे

नगर निकाय चुनाव के लिए आज बिगुल बजने की उम्मीद है।  एक चरण के अंदर प्रदेश में आगामी 19 दिसंबर को राज्य के सभी 48 नगर निकायों का चुनाव कराया जा सकता है और 22 दिसंबर को नतीजे भी घोषित हो जाएंगे। इसकी अधिकारिक घोषणा आज होनी है। नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा गया है और राज्यपाल से सहमति भी सोमवार को मिल चुकी है। मंगलवार यानी आज इसकी अधिसूचना जारी होने की पूरी संभावना है।

झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयार यह है कि 25 दिसंबर यानी क्रिसमस से पहले पूरी चुनावी प्रक्रिया खत्म कर ली जाए। झारखंड के 48 नगर निकायों में उनमें रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, धनबाद, आदित्यपुर, मानगो, मेदिनीनगर और चास नगर निगम का चुनाव होना है। जबकि 20 नगर परिषदों और 19 नगर पंचायतों का भी चुनाव शामिल है। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग वोटिंग ईवीएम के जरिए कराएगा, इसलिए परिणाम भी जल्दी मिलने की संभावना है।

आपको बता दें कि झारखंड के 48 नगर निकायों में से 14 का कार्यकाल साल 2020 में ही पूरा हो चुका था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से चुनाव टाल दिया गया। इन निकायों में सीईओ के जरिए काम चलाया जा रहा था, लेकिन अब निकाय चुनाव की घोषणा होने जा रही है। झारखंड में राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारी पूरी कर चुका है इसके लिए सभी जिलों के डीसी और एसपी को आवश्यक निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *